'क्रिकेट की बाइबल' विजडन ने जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को चुना 2024 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 22, 2025

'क्रिकेट की बाइबल' विजडन ने जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को चुना 2024 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर

क्रिकेट की बाइबल कहे जाने वाली विजडन पत्रिका ने दो भारतीय क्रिकेटरों को वर्ष 2024 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया है। ये दोनों क्रिकेटर हैं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना। दोनों को विजडन ने पुरुष और महिला वर्ग में दुनिया का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। विजडन क्रिकेटर्स अल्मनाक का 2025 का अंक मंगलवार को प्रकाशित हुआ। 


दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह 2024 में इतिहास रचते हुए पहले ऐसे टेस्ट गेंदबाज बने जिसने 20 से भी कम औसत के साथ 200 विकेट हासिल किए हैं। पिछले साल उन्होंने टेस्ट मैच में 71 विकेट हासिल किए थे। 


जसप्रीत बुमराह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेटमें भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं। पिछले साल उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस स्पीड स्टार ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे। 


स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने पिछले साल यानी 2024 में रनों का अंबार खड़ा कर दिया था। उन्होंने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 1659 रन बटोरे थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी महिला ने अब तक किसी एक कैलेंडर ईयर में इतने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। 


मंधाना ने 2024 में एकदिवसीय मैचों ममें 4 शतक जड़े थे और ये भी एक रिकॉर्ड है। मंधाना ने पिछले साल आरसीबी को पहले वूमन प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। 


पत्रिका ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 2024 का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी घोषित किया है।

प्रमुख खबरें

PBKS vs LSG Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में उड़ाया गर्दा, लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से रौंदा

केकेआर के खिलाफ 1 रन से मुकाबला गंवाने के बाद टूटे रियान पराग, खुद को बताया हार का दोषी

रन लेते समय बल्लेबाज की जेब से गिरा मोबाइल फोन, छिड़ गया नया विवाद, जानें क्या है नियम?

Khelo India Games: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का किया स्वागत, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में पढ़े कसीदे