By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2017
चेन्नई। भारत की शीर्ष खिलाड़ी जोशना चिनप्पा मिस्र में चल रही महिला विश्व स्क्वाश चैम्पियनशिप में फ्रांस की दूसरी वरीयता प्राप्त कैमिले सेरमे से हारकर बाहर हो गई। चिनप्पा को 70 मिनट तक चले मुकाबले में 6–11, 12–10, 7–11, 11–8, 3–11 से पराजय झेलनी पड़ी।
कैमिले ने कई विनर लगाये लेकिन चिनप्पा ने उनका माकूल जवाब देते हुए हर बार वापसी की और मैच को निर्णायक सेट तक ले गई।