जापानी ओलंपिक चैंपियन हिगुची ने Vinesh को सांत्वना दी, कहा मैं आपका दर्द समझता हूं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2024

जापानी ओलंपिक चैंपियन हिगुची ने Vinesh को सांत्वना दी, कहा मैं आपका दर्द समझता हूं

पेरिस । कुछ अतिरिक्त ग्राम के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के दर्द से सभी पहलवान परिचित हैं और अब जापानी ओलंपिक चैंपियन रेई हिगुची ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का समर्थन करते हुए कहा कि वह उनका दर्द समझते हैं। विनेश को निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक होने के कारण पेरिस ओलंपिक के फाइनल के लिए अयोग्य ठहराकर बाहर दिया गया था। पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता हिगुची को तीन साल पहले तोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर से सिर्फ 50 ग्राम अधिक वजन होने के कारण बाहर कर दिया गया था। 


इसके बाद वह अपने घरेलू ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके। हिगुची ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में भारत के अमन सेहरावत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने विनेश की संन्यास की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं आपका दर्द अच्छी तरह समझता हूं। बस 50 ग्राम। दूसरों की बातों की चिंता मत करो। जिंदगी चलती रहती है। असफलताओं से उबरना सबसे खूबसूरत चीज है। अच्छी तरह आराम करो। ’’  


हिगुची ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। उन्होंने ‘जापान न्यूज’ से तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल होने के बारे में कहा, ‘‘मैं असफलता और निराशा से गुजर चुका हूं, लेकिन मैं खुद पर विश्वास करके सफल होने में कामयाब रहा। फिर भी मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ अपने प्रयासों से स्वर्ण पदक जीत सकता था। ’’ तब हिगुची को ‘जंक फूड’ के प्रति लगाव के लिए दोषी माना जा रहा था।

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप