भारत में निवेश के अवसर टटोलें जापानी कंपनियां: निर्मला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2017

नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने जापानी कंपनियों से भारत में निवेश के अवसर टटोलने को कहा और देश में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न सुधार पहलों को रेखांकित किया। वे तोक्यो में जापान एक्टरनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जेटरो)द्वारा आयोजित भारत निवेश संगोष्ठी को संबोधित कर रहीं थी। निर्मला ने भारत में जापानी कंपनियों के योगदान व अनुभव का भी ज्रिक किया। 

उन्होंने कहा कि 2025 तक देश की जीडीपी में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान बढाकर 25 प्रतिशत करना चाहता है इसलिए वहां निवेश के व्यापक अवसर हैं। वाणिज्य मंत्रालय के जारी बयान के अनुसार निर्मला ने ढांचागत वित्तपोषण बढाने के लिए राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष (एनआईआईएफ), जनधन योजना व डिजिटल इंडिया कार्य्रकम के बारे में भी बताया। निर्मला की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान के व्यापार मंत्री हिरोशिगे सेको व प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?