फिल्म Jailer के Kaavaalaa गाने पर थिरके जापानी राजदूत, रजनीकांत के जबरा फैन है ह‍िरोशी सुजुकी

By रेनू तिवारी | Aug 18, 2023

नयी दिल्ली। रजनीकांत और तमन्ना अभिनीत तमिल फिल्म 'जेलर' का गाना 'कावला'सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। 'कावला' को शिल्पा राव और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है और गाने का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। 'जेलर' के गाने 'कावला' के बोल अरुणराजा कामराज ने लिखे हैं। 'जेलर' में मोहन लाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन और मिरना मेनन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी द्वारा रजनीकांत अभिनीत फिल्म जेलर के गाने कावला पर थिरकते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सुजुकी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बुधवार को 17 सेकंड का एक क्लिप साझा किया, जिसमें उन्हें जापानी यूट्यूबर मेयो के साथ लोकप्रिय तमिल गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Ghoomar Film Review | सयामी खेर की लॉज‍िक वाली कहानी में अभ‍िषेक बच्‍चन का मैज‍िक, जानें कैसी है फिल्म

 

राजदूत ने पोस्ट को कैप्शन दिया, जापानी यूट्यूबर मेयो सान के साथ पेश है कावला डांस वीडियो, रजनीकांत को ढ़ेर सारा प्यार। इस वीडियो को लगभग 820,000 बार देखा गया तथा इसे 300 से अधिक टिप्पणियां मिलीं।

मेयो ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को साझा किया तथा इसके लिये सुजुकी को धन्यवाद दिया।

हाल ही में, एक जापानी जोड़े ने 10 अगस्त को फिल्म जेलर की रिलीज के दौरान दक्षिण में रजनीकांत की हर फिल्म के प्रीमियर पर होने वाले उत्सव का अनुभव करने के लिए चेन्नई का दौरा किया। नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित, जेलर 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह 375.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म में विनायकन और राम्या कृष्णन भी हैं।

प्रमुख खबरें

प्रदेश में बिगड़े हालात से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज, कई अधिकारियों की होगी छुट्टी

महमूद अल-ज़हर, अल-हय्या, खालिद मशाल... इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के खात्मे के बाद कौन करेगा अब Hamas का नेतृत्व?

PAK vs ENG: कामरान गुलान नहीं इंग्लैंड को मात देने के बाद ये खिलाड़ी बनाम प्लेयर ऑफ द मैच

CM Abdullah ने अपने मंत्रियों को बांटे विभाग, Omar Cabinet के पहले प्रस्ताव पर ही राजनीतिक विवाद हो गया शुरू