By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018
तोक्यो। सीरिया में तीन साल से ज्यादा समय तक बंधक रहे एक फ्रीलांस जापानी पत्रकार ने बुधवार को कहा कि वह पड़ोसी देश तुर्की में सुरक्षित हैं। जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा कि जापानी दूतावास के अधिकारियों ने सीरियाई सीमा के निकट दक्षिणी तुर्की के एक आव्रजन केंद्र में पत्रकार, जुम्पी यासुदा से मुलाकात की। कोनो ने संवाददाताओं से कहा, "हमें बेहद खुशी है कि हमने जुम्पी यासुदा के सुरक्षित होने की पुष्टि की है।"
यासुदा का 2015 में सीरिया में अल-कायदा की शाखा नुसरा फ्रंट द्वारा अपहरण कर लिया गया था। 2015 में जून के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जापान के सरकारी टेलीविजन चैनल एनएचके द्वारा प्रसारित एक वीडियो टेप में यासुदा ने कहा कि वह अभी तुर्की में हैं और सुरक्षित हैं।
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहे हैं कि पत्रकार अपने देश लौट जाएं। यासुदा की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके सुरक्षित होने पर खुशी जतायी और कहा कि वे उनसे मिलने के लिए बेसब्र हैं।