लोग इन्हें देखते हैं और सच मान लेते हैं.... Viral हुईं Morphed तस्वीरों पर Janhvi Kapoor ने की बात, AI को लेकर जाहिर की चिंता

By एकता | Sep 29, 2023

अभिनेत्री जान्हवी कपूर का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों में गिना जाता है। अभिनेत्री ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। इसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें से ज्यादा हिट साबित हुई हैं। बॉलीवुड के नामी खानदान की बेटी होने की वजह से जान्हवी की जिंदगी पर हमेशा से लोगों की नजरें रही हैं। अभिनेत्री का जीवन बचपन से चर्चा का विषय रहा है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने इसपर खुलकर बात की है। इंटरव्यू में, जान्हवी ने अनुपयुक्त पेजों पर अपनी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें मिलने वाले किस्से का भी जिक्र किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Wedding Video । मैं तेरी हो गयी माही, मैं तेरे संग जुड़ गई.... कुछ इस तरह Parineeti Chopra ने किया Raghav Chadha के लिए अपने प्यार का इजहार


स्कूल के दोस्त उड़ाते थे मजाक

जान्हवी कपूर ने हाल ही में न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत की है। इस दौरान अभिनेत्री ने उन्हें बताया कि कैमरा हमेशा से उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है। अभिनेत्री ने कहा, 'कैमरे हमेशा आसपास रहे हैं। बचपन में ऐसा लगता था जैसे हम बाहर जाएंगे। और लोगों ने, सहमति से या बिना सहमति के, मेरी और मेरी बहन की तस्वीरें खींच लेंगे।' जान्हवी ने बताया कि वह 10 साल की थी, जब पहली बार उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आई थीं। पपराज़ी की तस्वीरों में वह बहुत असहज और 'सजी-धजी नहीं' दिख रही थीं और खबरों में यह घोषणा की गई थी कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया जा रहा है। इसपर अभिनेत्री ने कहा, 'तस्वीरों ने मुझे लोकप्रिय नहीं बनाया बल्कि मुझे मेरे स्कूल में अपने साथियों से अलग कर दिया। मेरे दोस्त मुझे अलग नजरिए से देखते थे, वे वैक्स न करवाने को लेकर मेरा मजाक उड़ाते थे।'

 

इसे भी पढ़ें: एक सर्जरी के कारण Priyanka Chopra के हाथ से निकल गई थी कई फिल्में, Anil Sharma ने किया खुलासा


अपनी मॉर्फ्ड तस्वीरों पर जान्हवी ने क्या कहा?

जान्हवी कपूर ने अपनी मॉर्फ्ड तस्वीरों पर बात की और बताया कि जब वह किशोरी थीं तब उन्हें खुद की रूपांतरित तस्वीरें 'अनुचित, लगभग अश्लील पृष्ठों' देखने को मिलीं। अभिनेत्री ने एआई को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की। अभिनेत्री ने कहा, 'लोग इन छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को देखते हैं और मान लेते हैं कि वे वास्तविक हैं। यह मेरे लिए बहुत चिंता का विषय है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही, जूनियर एनटीआर के साथ देवारा में नजर आएगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video

निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने दिल्ली में स्मारक स्थल की मांग की

Karawal Nagar विधानसभा सीट पर निर्णायक भूमिका में रहे हैं उत्तराखंड और पूर्वांचल के वोटर्स, दिलचस्प होगा मुकाबला