Jamshedpur: आठ महीने की बच्ची को अगवा करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2023

जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से 14 दिसंबर को आठ महीने की एक बच्ची को अगवा करने के आरोप में बच्चा चोर गिरोह के छह सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता कूड़ा बीनने का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक घटना उस समय की है, जब बच्ची अपने माता-पाता के साथ स्टेशन के बाहर सो रही थी कि तभी अपहरणकर्ता एक कार में आए और उसे उठाकर ले गए।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने 16 दिसंबर को टाटानगर रेलवे थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (रेलवे) ऋषव झा ने बच्ची को बरामद करने और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस की मदद से टीम ने 19 दिसंबर को सरायकेला-खरसावां जिले के गमरिया की सबिता हेम्ब्रम के पास से बच्ची को बरामद कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच महिलाओं समेत छह लोगों को बागबेड़ा और गमरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए झा ने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारी से पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और आसपास के जिलों में ऐसे कई मामले उजागर होंगे, जो दर्ज नहीं कराए गए हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोग बर्मामाइंस और बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटनाओं में भी शामिल थे।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स