जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, चार आतंकवादियों को किया ढेर

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2020

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, चार आतंकवादियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से बलों के खोज दल पर गोलियां चलाई जाने और सुरक्षा बलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई किए जाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मठभेड़

पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है और न ही उनके संगठन की जानकारी दी है। युवाओं को आतंकवादी संगठनों से जुड़ने से रोकने की नयी नीति के तहत ऐसा किया गया है। पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है। जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे।

प्रमुख खबरें

हम भी टैरिफ धमकी का जवाब देंगे, जैसे पहले दिया था...इस्तीफा देते ही ट्रंप से आर-पार के मूड में आए ट्रूडो

Pakistan जाएंगी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, लड़कियों के शिक्षा सम्मेलन में होंगी शामिल

वोटर लिस्ट को लेकर सियासत, केजरीवाल ने EC को लिखा पत्र, BJP का आरोप- बांग्लादेशी घुसपैठियों का कार्ड बनवा रही AAP

L&T चेयरमैन के 90 घंटे काम वाला विवाद गर्माया, संसदीय समिति के सदस्य ने श्रम मंत्री को लिखा पत्र