जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में हिजबुल आतंकी के घर की तलाशी ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2023

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कुलगाम जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के घर पर छापेमारी की। अधिकरियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) द्वारा आतंकवादी तत्वों पर कार्रवाई के तहत यह छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एसआईयू ने चेक देसेन यारीपोरा स्थित अब्दुल गनी भट के रिहायशी परिसर पर छापा मारा।

इसे भी पढ़ें: पूर्वांचल का मान सम्मान बढ़ाने वाले के लिए कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रीय पूर्वांचल महासंघ एवं मंगलिया आर्ट्स आयोजित करेगी समारोह

अब्दुल, आतंकवादी फारूक अहमद भट उर्फ नाली का पिता है। भट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय आतंकवादी है और आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में वांछित है। प्रवक्ता ने कहा कि कुलगाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत के एक विशेष न्यायाधीश द्वारा एक मामले में तलाशी वारंट जारी किए जाने के बाद तलाशी ली गई। यह मामला वर्ष 2019 में कतरोसा, कुलगाम में पांच गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या से संबंधित है। एसआईयू मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा