जम्मू कश्मीर : राजौरी में सड़क दुर्घटना में सेना पैराट्रूपर की मौत, पांच कमांडो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2024

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से सेना के एक पैराट्रूपर की मौत हो गयी और पांच कमांडो घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना ने बताया कि यह दुर्घटना सीमावर्ती जिले के मंजाकोट इलाके में देर शाम उस समय हुई जब सैनिक आतंकवाद रोधी ड्यूटी के लिए निकले थे। जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट में बताया कि लांस नायक बलजीत सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई।

सेना ने कहा, “व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के अधिकारी राजौरी के पास मंजाकोट आतंकवाद रोधी ड्यूटी के दौरान एक दुखद सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लांस नायक बलजीत सिंह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में सेना का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों समेत बचावकर्मियों ने छह घायल कमांडो को बाहर निकाला, जिसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घायल की हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है।

प्रमुख खबरें

US Court Summons India: इसे हल्के में नहीं ले सकते, खालिस्तानी पन्नू मामले में अमेरिकी अदालत के समन पर भारत की दो टूक

माफी नहीं मांगूंगा..., Rahul Gandhi पर फिर बरसे रवनीत बिट्टू, कहा- गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया

रूस और यूक्रेन दोनों से भारत कर रहा बात, विदेश सचिव बोले- प्रस्ताव को लार्ज लेबल पर रखा जाएगा

Haryana Election: BJP के घोषणापत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, भूपिंदर हुड्डा बोले- हमारा कॉपी-पेस्ट है