जम्मू : मुख्यमंत्री ने नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2024

 जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर नागरिक समाज के लोगों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद शीतकालीन राजधानी में यह उनकी पहली ऐसी बैठक थी।

अधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, मंत्री सकीना इटू, जावेद राणा और सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी और वरिष्ठ नागरिक एवं पुलिस अधिकारी तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में शामिल हुए। यह बैठक मुख्यमंत्री के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा थी।

इसका उद्देश्य व्यवसायिक समुदाय, वकीलों और पर्यटन हितधारकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के समक्ष आने वाले मुद्दों का निवारण सुनिश्चित करना था। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं उठाईं तथा अपने कल्याण से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों की बात धैर्यपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि उनके सभी मुद्दों का समय रहते समाधान कर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा