Jammu and Kashmir: राजौरी और किश्तवाड़ में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2023

राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी जिले के बुढाल इलाके के तारगैन में एक कार के सुबह करीब साढ़े सात बजे सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से दो महिलाओं शाहजहां (40) और शहनाज अख्तर (35) की मौत हो गई, जबकि 10 महीने की एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: NIA ने लोगों से मांगी मदद, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमला करने वाले 45 खालिस्तानियों की तस्वीरें जारी

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में एक अन्य घटना में सुबह करीब पौने आठ बजे निजी कार एक मोड़ पर सड़क से फिसलकर सिंथन टॉप से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे में अनंतनाग के निवासी लतीफ अहमद मलिक की मौत हो गई और वाहन में उनके साथ सवार इलियास अहमद वानी गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अनंतनाग से किश्तवाड़ जा रहे थे।

प्रमुख खबरें

PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, बाइडेन से होगी द्विपक्षीय बातचीत

कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव? अगले हफ्ते राज्यों का दौरा करेगा ECI

Hezbollah Top Commander मारा गया, अमेरिकी की वांटेड लिस्ट में था शामिल

PM Modi के अमेरिका दौरे पर दिखा नफरती विज्ञापन, बीजेपी ने राहुल पर साधा निशाना