Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल

By रेनू तिवारी | Jun 24, 2023

पुंछ/जम्मू। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। जिले के गुलपुर सेक्टर में एलओसी के पास कम से कम तीन भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए देखने के बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू किया था।

इसे भी पढ़ें: India- US Relation | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों की नयी, गौरवशाली यात्रा शुरू हो गई है

 

अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादी घने पत्तों और अंधेरे की आड़ में भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार देर रात गुलपुर सेक्टर के फॉरवर्ड रेंजर नाला इलाके में हुई जब भारतीय सैनिकों ने घने पत्तों और अंधेरे की आड़ में कम से कम तीन भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार देर रात गुलपुर सेक्टर के फॉरवर्ड रेंजर नाला इलाके में तब शुरू हुई, जब भारतीय सैनिकों ने घने जंगलों में भारी हथियारों से लैस कम से कम तीन आतंकवादियों को अंधेरे की आड़ में भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा।

इसे भी पढ़ें: पत्रकार ने पूछ दिया IMF से जुड़ा सवाल, बौखलाए पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने जड़ दिया थप्पड़

 

अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर चली मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया, जबकि तीनों आतंकवादी पास के घने जंगलों में भागने में कामयाब रहे। अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज