जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पुलवामा में जैश के आतंकी को गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2022

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा औचक जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: पांच बार गुजरात विधानसभा में चुने गये कांग्रेस विधायक जोशियारा का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने शोक जताया

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान अबरार बशीर के रूप में की गई है जो पुलवामा का रहने वाला है। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

प्रमुख खबरें

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी के आरोप में दो गिरफ्तार, 22 फर्जी पासपोर्ट बरामद

शिक्षा प्रणाली को सीखने में सहायक होना चाहिए, बाधा नहीं बनना चाहिए:भागवत

इटली की अदालत ने साल्विनी को अवैध रूप से प्रवासियों को हिरासत में रखने के आरोप से मुक्त किया

कोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय छात्र का शव