जम्मू-कश्मीर पर्यटकों के लिए पूरी तरह से है सुरक्षित: अधिकारी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2018

जम्मू-कश्मीर पर्यटकों के लिए पूरी तरह से है सुरक्षित: अधिकारी

कोलकाता। जम्मू कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि राज्य पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव का पर्यटन क्षेत्र पर कम ही असर पड़ा है। अमरनाथ यात्रियों पर पिछले साल हुए हमले का जिक्र करते हुए कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक एम ए शाह ने कहा कि लोगों को डराने के लिए इस तरह की एकाध घटनाएं होती हैं। 

इस तरह के प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे। शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले साल अमरनाथ यात्रियों पर हमले को छोड़कर राज्य में पर्यटन क्षेत्र में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है।’