जम्मू कश्मीर पर्यटकों के लिए खुला, आतंकवादियों के लिए बंद: रेड्डी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2020

नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर के ‘खुली जेल’ में तब्दील होने के विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि नया बना केंद्र शासित प्रदेश अब पर्यटकों, विकास और शांति के लिए खुल गया है जबकि आतंकवादियों के लिए बंद है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि जम्मू कश्मीर के युवा पाकिस्तानी झंडों और पत्थरों के बजाय हाथ में तिरंगा और कम्प्यूटर लें। उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर ‘खुली जेल’ में तब्दील हो गया है। रेड्डी ने कहा कि ऐसा कहना गलत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह खुली जेल नहीं है। यह आज सभी के लिए खुला है। यह पर्यटकों के लिए खुला है। यह आतंकवादियों के लिए बंद है।’’ मंत्री ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि अगले दो से तीन महीने में राज्य में उज्ज्वला और इंद्रधनुष जैसी कई केंद्रीय योजनाएं लागू की जाएंगी। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए रेड्डी ने कहा कि दिल में वे अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने का समर्थन करते हैं लेकिन खुलकर बताना नहीं चाहते। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सुरक्षा बलों के हताहत होने के मामलों में कमी आई है तथा आतंकी नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी