Jammu and Kashmir: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया, तलाशी अभियान जारी

By रेनू तिवारी | Jan 05, 2024

पिछले दिनों पूरे देश ने देखा कि किस तरह से रजौरी-पुंछ में घात लगा कर किए गये आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे। पूरे देश में इस घटना के बाद आक्रोश हैं। आतंकी गतिविधियां जम्मू-कश्मीर में बढ़ती जा रही हैं। सेना कई ऑपरेशन चला रही हैं और आतंकियों को मार रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार शोपियां जिले में जारी मुठभेड़ के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान बिलाल भट के रूप में हुई है। 


अधिकारियों के मुताबिक, चोटिगाम इलाके में मुठभेड़ जारी है और पुलिस, सेना के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। शोपियां पुलिस सेना और सीआरपीएफ काम पर हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।"

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लागू करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बना जम्मू-कश्मीर


सर्च ऑपरेशन चल रहा है

जानकारी के मुताबिक, कुछ आतंकी अभी भी फंसे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।


प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?