Jammu-Kashmir में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, चार आतंकवादी ढेर, हथियार के साथ नशीले पदार्थ भी बरामद

By अंकित सिंह | Jun 23, 2023

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों की यह बड़ी कामयाबी है। जानकारी के मुताबिक यह चारों आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज से शुरू हो रही जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले हुई है। दो दिवसीय यात्रा के मद्देनजर बहुस्तरीय व्यवस्था सहित व्यापक सुरक्षा उपाय किए गए हैं।


हथियार भी बरामद

कमांडिंग ऑफिसर पुनित चौहान ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 22-23 जून की रात माछल सेक्टर में ऑपरेशन काला जंगल चलाया गया। हमने इसमें घुसपैठ कर रहे 4 आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि हमें इनसे 9 AK रायफल, 14 मैगजीन, 218 कारतूस, 4 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 5 पिस्टल मैगजीन, करीब 55 किलो नशीला पदार्थ मिला है। इलाके में खोज अभियान जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पीओजेके (पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर) से हमारी सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी थलसेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के काला जंगल में मारे गए।’’

प्रमुख खबरें

Swiggy Instamart पर इस प्रोडक्ट की बिक्री हुई सबसे अधिक, 10 मिनट में सबसे अधिक खरीदते हैं ये

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच

भूलकर भी सुबह नाश्ते में न करें ये 3 गलतियां, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान