Udaan Scheme: रोजगार के मामले में जम्मू-कश्मीर ने भरी ऊंची उड़ान, युवाओं को मिलेंगे तमाम अवसर

By अनन्या मिश्रा | Sep 25, 2024

जम्मू-कश्मीर में शुरू की गई केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'उड़ान योजना' धीरे-धीरे गति पकड़ती जा रही है। इस योजना के जरिए राज्य के युवाओं को सरकारी और निजी कंपनियों में प्रशिक्षण देने के लिए चुना जाता है। प्रशिक्षण मिलने के बाद राज्य के इन युवाओं को तमाम सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा। ऐसे में राज्य के युवाओं को नौकरी के लिए समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।


खुलेगा नौकरियों का पिटारा

बता दें कि उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने पांच साल में राज्य 40,000 युवाओं को रोजगार देने योजना बनाई थी। केंद्र सरकार के ताजे आंकड़ों के अनुसार, प्राइवेट और सरकारी कंपनियों ने 49,000 युवाओं को विशेष प्रशिक्षण और नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री ने घाटी के नौजवानों को रोजगार देने के मकसद से नेशनल स्किल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन NSDC के तहत इस योजना को शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Elections: Congress-NC में मतभेद! उमर अब्दुल्ला का बयान, कांग्रेस ने जम्मू में उतना कुछ नहीं किया

इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए NSDC 27 निजी औऱ 6 सरकारी कंपनियों के साथ एमओयू साइन कर लेगी। उड़ान योजना के लिए केंद्र सरकार ने 750 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। इस योजना के तहत विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को करीब 350-500 रुपए प्रतिदिन रुकने और खाने-पीने के लिए दिए जाते हैं। साथ ही नौकरी देने वाली कंपनियों को भी केंद्र सरकार की तरफ से 54,000 सहायता राशि देती है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत