Jammu and Kashmir election : अमित शाह प्रचार के आखिरी दिन तीन रैलियों को संबोधित करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2024

जम्मू । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार के आखिरी दिन यानी सोमवार को चिनाब घाटी में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। चिनाब घाटी के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों तथा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में फैलीं 24 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा। भाजपा प्रवक्ता और मीडिया केंद्र के प्रभारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘गृह मंत्री 16 सितंबर को रामबन, किश्तवाड़ और पड्डेर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।’’ 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को डोडा जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक ‘विशाल’ जनसभा को संबोधित किया। वहीं, शाह एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार जम्मू क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। शाह ने इससे पहले छह और सात सितंबर को जम्मू का दो दिवसीय दौरा किया था और विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया था। पिछले दौरे के दौरान उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आठ सितंबर को रामबन और बनिहाल में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। 


केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री 25 सितंबर को दूसरे चरण के मतदान और एक अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए फिर से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। गृहमंत्री और रक्षा मंत्री के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा का 20 सितंबर को जम्मूदौरा प्रस्तावित है। रेड्डी ने कहा, ‘‘लोगों के अपार समर्थन को देखते हुए, इस बात को लेकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी