जम्मू कश्मीर विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2017

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा जीएसटी विधेयक पर बहस किए बिना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने कहा, 'कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाए और (जीएसटी पर) सर्वदलीय पैनल के अपनी रिपोर्ट जमा करने के बाद ही जीएसटी पर चर्चा की जाए।' 

 

जम्मू कश्मीर को वस्तु एवं सेवा कर के दायरे में लाने के मकसद से सरकार द्वारा तैयार मसौदा विधेयक पर चर्चा करने एवं उसे पारित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। इससे पहले राज्य सरकार ने विधानसभा सत्र से पहले इस सप्ताह की शुरूआत में जीएसटी विधेयक पर सर्वसम्मति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। हालांकि मुख्य विपक्षीय दल नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि वह मौजूदा रूप में विधेयक का पुरजोर विरोध करेंगे। राज्य के व्यापार समुदाय ने भी जम्मू कश्मीर में जीएसटी का विरोध किया है।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?