फॉकनर ने पीसीबी पर अनुबंध का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाकर पीएसएल छोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2022

कराची| आस्ट्रेलिया के आलराउंडर जेम्स फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर अपने अनुबंध का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को छोड़ दिया।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले फॉकनर ने कई ट्वीट करके बताया कि उन्होंने टीम होटल और जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) छोड़ दिया है। उन्होंने पीसीबी और पीएसएल प्रबंधन पर झूठ बोलने और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया।

पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने हालांकि कहा कि फॉकनर को उनकी अनुबंध संबंधी शर्तों के अनुरूप धनराशि का भुगतान किया गया है। पीसीबी ने साफ किया कि इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भविष्य में इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिये नहीं चुना जाएगा।

फॉकनर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ रहा है। मैं पीएसएल छोड़ रहा हूं क्योंकि पीसीबी मेरे अनुबंध/भुगतान का सम्मान नहीं कर रहा है।

प्रमुख खबरें

रोबोट के आत्महत्या करने का मामला, क्या वाकई में सुसाइड कर सकते हैं Robot?

Agra Jama Masjid Case: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का अनुरोध, HC ने ASI से मांगा जवाब

राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोको पायलटों से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Rishi Sunak को क्यों झेलनी पड़ी इतनी बड़ी हार? क्या रही इसकी वजह, 5 प्वाइंट में जानें