By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2021
लंदन। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पांच विकेट और मंझे हुए बल्लेबाज जो रूट की एक और सधी पारी से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अच्छी वापसी की। मोहम्मद सिराज (34 रन देकर दो) ने तीसरे सत्र के पहले ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लिये लेकिन इसके बाद रूट (75 गेंदों पर नाबाद 48) और रोरी बर्न्स (136 गेंदों पर 49) ने तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 119 रन बनाये।
भारत ने इससे पहले अपने आखिरी आठ विकेट 97 रन के अंदर गंवाये। दूसरे दिन उसने पहली सात गेंद के अंदर कल के दोनों अविजित बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये थे। भारत रविंद्र जडेजा (120 गेंदों पर 40) और ऋषभ पंत (58 गेंदों पर 37) के बीच छठे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी से पहली पारी में 364 रन तक पहुंच पाया। इस तरह से इंग्लैंड अभी भारत से 245 रन पीछे है। इंग्लैंड के गेंदबाजों में एंडरसन ने फिर से अपना कमाल दिखाया तथा 62 रन देकर पांच विकेट लिये। यह 31वां अवसर है जबकि उन्होंने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किये। उनके अलावा ओली रॉबिन्सन (73 रन देकर दो), मार्क वुड (91 रन देकर दो) और स्पिनर मोईन अली (53 रन देकर एक) ने विकेट लिये। भारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है।
उनके अलावा रोहित शर्मा (83), कोहली (42), जडेजा और पंत ही दोहरे अंक में पहुंचे। बर्न्स और डॉम सिब्ली (11) ने चाय के विश्राम से पहले 14 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों को सफलता नहीं मिलने दी लेकिन सिराज ने तीसरे सत्र की पहली तीन गेंदों पर दो विकेट लेकिर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मचा दी। सिब्ली ने शार्ट मिडिवकेट पर राहुल के रूप में क्षेत्ररक्षक होने के बावजूद सिराज की ऑन साइड में जा रही गेंद को फ्लिक करके अपना विकेट इनाम में दिया। पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हसीब हमीद ‘गोल्डन डक’ बने। सिराज की फुललेंथ गेंद को समझ नहीं पाने के कारण वह बोल्ड हुए। रूट ने सिराज की हैट्रिक नहीं बनने दी। इस तेज गेंदबाज ने हालांकि बाद में इंग्लैंड के कप्तान के खिलाफ पगबाधा की दो विश्वसनीय अपील की थी जिस पर भारत ने दो ‘रिव्यू’ भी गंवाये। कोहली ने क्षेत्ररक्षण कप्तान के रूप में अभी तक जो 167 डीआरएस लिये हैं उनमें से 116 उन्होंने गंवाये हैं। रूट बौर बर्न्स ने इसके बाद 11 गेंद के अंदर छह चौके जड़कर गेंदबाजों पर दबाव बनाया। ये दोनों जब सहजता से इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में ले जा रहे थे तब मोहम्मद शमी (23 रन देकर एक) से फिर से गेंद संभाली और दूसरी गेंद पर ही बर्न्स को पगबाधा आउट किया। बर्न्स एक रन से अर्धशतक से चूक गये। उन्होंने इंग्लैंड का एक रिव्यू भी गंवाया। स्टंप उखड़ने के समय रूट के साथ जॉनी बेयरस्टॉ छह रन पर खेल रहे थे। इससे पहले भारत ने सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू लेकिन उसकी दिन की शुरुआत निराशाजनक रही। राहुल अपने कल के स्कोर में दो रन जोड़कर रॉबिन्सन की दिन की दूसरी गेंद पर कवर पर आसान कैच दे बैठे जबकि एंडरसन ने अगले ओवर में पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (एक) को स्लिप में कैच कराया। इस तरह से कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रहाणे की खराब फॉर्म जारी रही। पंत ने रॉबिन्सन और एंडरसन दोनों पर चौके लगाकर उनका हौव्वा कम करने की कोशिश की। वुड पर मिडऑफ और कवर के बीच से लगाया गया चौका उनकी ताकत और बेफिक्र अंदाज का अच्छा नमूना था। लेकिन यही बेपरवाही पंत को भारी पड़ी और वुड की गेंद पर बेहद ढीला शॉट खेलकर उन्होंने विकेटकीपर जोस बटलर को कैच का अभ्यास कराया। पंत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये। जडेजा ने एक छोर से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन भारत चार विशुद्ध गेंदबाजों के साथ खेलने के लिये उतरा था। निचले क्रम में कमजोर बल्लेबाजी मैदान पर भी नजर आयी और इन चार में से केवल इशांत शर्मा (29 गेंदों पर आठ रन) ही जडेजा का कुछ देर तक साथ दे पाये। एंडरसन ने आकर भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटा।