जल्लीकट्टू: शशिकला ने प्रधानमंत्री से अध्यादेश का आग्रह किया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2017

जल्लीकट्टू: शशिकला ने प्रधानमंत्री से अध्यादेश का आग्रह किया

चेन्नई। अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सांडों को काबू में करने से जुड़े खेल जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए एक अध्यादेश लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पर प्रतिबंध से राज्य में बहुत अधिक रोष है। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने केंद्र से खेल के आयोजन को लेकर अध्यादेश लाने का आग्रह किया था। शशिकला ने मोदी को पत्र लिखकर कहा है, ‘‘पशुओं के साथ किसी तरह की क्रूरता नहीं की जाती। तमिलनाडु में देवता मानकर सांड की पूजा की जाती है और उनको काबू में करने का प्रयास करने वाले युवा इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनको किसी तरह का दर्द ना हो।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध से तमिलनाडु के लोगों में रोष बढ़ा है और खासकर युवाओं में। इसे खत्म करने के लिए सभी तरह के प्रयास किये जाने चाहिए।’’ उन्होंने कहा है कि जल्लीकट्टू राज्य का एक पारंपरिक खेल है, जिसका आयोजन पोंगल के समय किया जाता है।

 

प्रमुख खबरें

हमास संग सीजफायर के बीच ये क्या हो गया, इजराइली सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे का ऐलान

हमास संग सीजफायर के बीच ये क्या हो गया, इजराइली सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे का ऐलान

उत्तराखंड शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 23 जनवरी को डाले जाएंगे वोट

Noise ने लॉन्च की स्पेशल ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ जानदार GPS ट्रैकर

know your constitution Chapter 7 | प्रस्तावना में कैसे जोड़ा गया धर्मनिरपेक्ष-समाजवादी शब्द| Teh Tak