By रेनू तिवारी | Aug 20, 2024
कलकत्ता: तृणमूल नेता मदन मित्रा ने आरजीसीआर मामले के विरोध में सिंगुर-नंदीग्राम से तुलना की। उन्होंने कहा, 'इस आंदोलन को देखकर मुझे सिंगूर-नंदीग्राम की याद आती है। वाम शासन के खिलाफ तृणमूल का अंतिम चरण का आंदोलन सिंगूर-नंदीग्राम था। अगर सरकार बदलनी है तो छब्बीस का चुनाव है। आरजी हमले में विस्फोटक मदन मित्रा ने सरकार का साथ दिया और पुलिस का साथ दिया। उन्होंने कहा, 'अगर वे गोली चलाते तो 500 लोगों की जान चली जाती, पुलिस ने इसे बर्दाश्त कर लिया।'
'अगर किसी को सत्ता परिवर्तन चाहिए तो 2026 में चुनाव होगा...'
मदन मित्रा ने कहा, 'पहले हमने देखा जब ममता बनर्जी सभी नागरिकों के साथ सड़कों पर उतरीं और बार्टा स्ट्रीट पर आईं, हमने वो भी देखा। आज जो सितारे मार्च कर रहे हैं वो ममता बनर्जी के मार्च के सितारे थे। जबकि सीपीएम के खिलाफ तृणमूल का आखिरी चरण का आंदोलन चल रहा था। खासकर नंदीग्राम सिंगूर के बाद। इस प्रकार का आंदोलन कभी नहीं होता। विरले ही होता है। क्योंकि इसके लिए एक मुद्दे की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने आरजीके पर गोली चलाई होती तो यह जलियांवाला बाग बन जाता। पुलिस वालों को ही पीटा गया। यहां तक कि इसके लिए उन्हें गालियां भी सुननी पड़ीं। रामकृष्ण कहते थे, 'बर्दाश्त करो, बर्दाश्त करो, बर्दाश्त करो अगर उस दिन पुलिस गोली चलाती तो 500 लाशें गिरतीं।' तब अगर कोई चिल्लाकर कहता कि इन हुकूमतों की हुकूमत मत मानो, ज़ालिम सरकार की बात मत मानो, तो हम समझ जाते। अगर किसी को सत्ता परिवर्तन चाहिए तो 2026 में चुनाव है... '
आरजी टैक्स मामले में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को तृणमूल सांसद की धमकी! '
इन सबके बीच अरूप चक्रवर्ती ने आंदोलनकारी डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'अगर उन्हें इलाज नहीं मिला तो जनता में आक्रोश पैदा हो सकता है.' तृणमूल सांसद विपक्ष के 'हाथ मिलाने' की बात भी करते सुने जा रहे हैं। पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर बाकुंडा में कल धरना दिया गया. बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती और जिला सांगठनिक अध्यक्ष वहां मौजूद थे। वहीं उनका दावा है कि ये आंदोलन पिछले 10 दिनों से चल रहा है और लोगों को परेशान किया जा रहा है।
कई लोगों को इलाज के अभाव में घर लौटना पड़ा है। बांकुरा से तृणमूल सांसद ने कहा, डॉक्टरों के बारे में विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने डॉक्टरों के आंदोलन की मांगों का भी समर्थन किया. लेकिन अगर लोगों को इलाज नहीं मिला तो जनाक्रोश पनप सकता है। उनकी चेतावनी, 'जनता में आक्रोश हुआ तो मैं नहीं बचाऊंगा।' इतना ही नहीं, बांकुड़ा के तृणमूल नेता ने बिना नाम लिए अकेले ही बीजेपी और सीपीआईएम को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा, ''वे क्या कह रहे हैं, ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. ममता पर स्याही डालने की कोशिश मत कीजिए, तृणमूल कार्यकर्ता आपके हाथ मरोड़ देंगे। जो लोग तृणमूल कांग्रेस के नाम पर, बंगाल के नेता के नाम पर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें अब बख्शा नहीं जाएगा।
संयोग से, राज्य में विपक्षी दल ने आरजी लड़की चिकिट्स की नृशंस हत्या और बलात्कार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने पिछले रविवार को सीधे तौर पर कहा, मैं सीएम का इस्तीफा चाहता हूं। मैं कल अदालत जाऊंगा। पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ 20 अगस्त से 23 अगस्त तक लगातार धरना पर बैठेंगे। स्वास्थ्य भवन पर भी छापेमारी की जायेगी।