विदेश मंत्री जयशंकर ने फिनलैंड और मेक्सिको के अपने समकक्षों के साथ वार्ता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2022

नयी दिल्ली| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को फिनलैंड के अपने समकक्ष पेक्का हाविस्टो के साथ अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि हाविस्टो के साथ व्यापक चर्चा के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग की सतत प्रगति का उल्लेख किया। जयशंकर ने कहा, हम 2022 में संबंधों को और मजबूत करने के लिए कार्य करने को सहमत हुए। अफगानिस्तान पर विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत और फिनलैंड ने वहां मानवीय सहायता को लेकर पूर्व में सहयोग किया है।

बाद में अन्य ट्वीट में जयशंकर ने मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो इब्रार्ड के साथ बातचीत की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा, कोविड की स्थिति, हमारे व्यापार परिदृश्य, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और जी-20 के बारे में चर्चा हुई।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर