By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2019
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा बनाने के उद्देश्य से गुयाना के अपने समकक्ष के साथ बातचीत की जिसके बाद दो संधियों पर दस्तखत हुए। उसके तहत भारत गुयाना को पेजयल आपूर्ति और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 19 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देगा।
इसे भी पढ़ें: ईरान और अमेरिका के बीच सब हो सकता है ठीक अगर ट्रंप मान लें यह शर्त
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार जयशंकर और गुयाना के विदेश मंत्री ममादी तौरे ने विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण और व्यापार एवं वाणिज्य समेत द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की। तौरे दो दिसंबर को तीन दिन की यात्रा पर यहां आये। इस बैठक के बाद दो ऋण सहायता संधियों पर हस्ताक्षर हुए। पेयजल आपूर्ति के लिए 17 करोड़ डालर और दो सौर परियोजनाओं के लिए 2.2 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते हुए।