Jaishankar ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से फोन पर बात की, इजराइल-हमास संघर्ष पर भी चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से लाल सागर में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा हालात पर चर्चा की। जयशंकर और ब्लिंकन ने फोन पर हुई इस बातचीत में इजराइल-हमास संघर्ष और यूक्रेन के हालात पर भी विचार साझा किए।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे मित्र अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से आज शाम अच्छी बातचीत हुई। हमारी बातचीत में समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से लाल सागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। गाजा समेत पश्चिम एशिया में मौजूदा हालात पर उनके दृष्टिकोण को सराहा।’’ विदेश मंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से भी फोन पर बात की।

प्रमुख खबरें

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टी20 में उतरेगी भारतीय महिला टीम

R Ashwin के रिटायरमेंट पर विश्वास नहीं कर पा रहे साथी खिलाड़ी, देखें कोहली-पुजारा सहित कई दिग्गजों का रिएक्शन

SEBI ने म्यूचुअल फंड नियमों में किया संशोधन, निवेश के नये उत्पाद पेश किये

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए केजरीवाल की संजीवनी स्कीम, 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त होगा इलाज