इस्लामाबाद के हवाई अड्डे पर उतरा जयशंकर का स्पेशल विमान, पाकिस्तान की सेना ने एयरपोर्ट को चारो तरफ से घेर लिया

By अभिनय आकाश | Oct 15, 2024

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 23वीं बैठक के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचे। चीनी प्रधानमंत्री से लेकर रूसी प्रधानमंत्री तक हर कोई पाकिस्तान पहुंच चुका है। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के शीर्ष नेता शामिल हुए हैं और यह कड़े सुरक्षा उपायों के तहत हो रहा है। सुरक्षा चिंताओं के कारण इस्लामाबाद और उसके पड़ोसी शहर रावलपिंडी दोनों में प्रमुख मार्ग और व्यवसाय बंद कर दिए गए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था। इसका कारण स्पष्ट है दोनों देशों के बीच के संबंध। इन सब के बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्पेशल विमान पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर उतर चुका है। पाकिस्तान की सेना इस मौके पर एयरपोर्ट पर मुस्तैद नजर आई। पाकिस्तान की सरकार ने जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा सेना के ऊपर छोड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: SCO Summit in Pakistan: घर में मेहमान, पाकिस्तान में घमासान, आज जयशंकर भी पहुंच रहे इस्लामाबाद

शिखर सम्मेलन की तैयारी में, पाकिस्तानी अधिकारियों ने चल रही राजनीतिक अशांति और आतंकवादी हिंसा को संबोधित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। पूरे इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दी गई है और जेल में बंद विपक्षी नेता इमरान खान के सैकड़ों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विरोध प्रदर्शनों को सीमित करने वाले नए कानून भी लागू किए गए हैं, हालांकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने हाल ही में एक नियोजित प्रदर्शन रद्द कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Jaishankar के साथ मीटिंग के लिए बेकरार शहबाज! 9 साल बाद पाकिस्तान में उतरा भारत का प्लेन

एन्क्लेव और मुख्य शिखर सम्मेलन स्थल हैं। शिखर सम्मेलन मंगलवार को प्रतिनिधिमंडलों के आगमन के साथ शुरू होगा, जिसके बाद पाकिस्तानी प्रधान मंत्री द्वारा स्वागत रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को आधिकारिक कार्यवाही में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री की टिप्पणियाँ, दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर और समापन वक्तव्य शामिल होंगे। नेताओं का मीडिया बयान जारी करने और एक आधिकारिक लंच में भाग लेने का भी कार्यक्रम है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा