जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की, व्यापक रणनीतिक संबंधों पर वार्ता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2021

अबू धाबी| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की और उनके साथ दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे जयशंकर ने कहा कि क्राउन प्रिंस से मिलकर वह ‘‘बेहद सम्मानित’’ महसूस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी: जयशंकर ने कहा- भारतीयों को यात्रा में आसानी होगी

 

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास में उनके निरंतर मार्गदर्शन का योगदान है।’’

‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक जयशंकर ने मोहम्मद बिन जायद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं और यूएई के लिए और अधिक प्रगति, समृद्धि तथा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की और बेहतरी की कामना का संदेश दिया। मोहम्मद बिन जायद ने भी भारत की प्रगति, उन्नति और प्रधानमंत्री के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

इस बीच, रविवार को दुबई एयरशो के उद्घाटन के दिन भारतीय वायु सेना के सारंग एरोबेटिक्स टीम और तेजस विमान ने अपने उड़ान कौशल का प्रदर्शन किया। यूएई सरकार द्वारा भारतीय वायु सेना को दुबई एयरशो में आमंत्रित किया गया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी