By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2020
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बोरिता के साथ बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन बैठक की और इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खतरों और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर और बोरिता ने कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौतियों से निपटने में भारत और मोरक्को के राष्ट्रीय रुख पर भी चर्चा की।
मंत्रालय ने कहा कि महामारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने के कारण मोरक्को में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी में मोरक्को सरकार के सहयोग के लिए जयशंकर ने बोरिता का आभार व्यक्त किया। वहीं बोरिता ने संकट के समय में दवाइयों के वाणिज्यिक निर्यात में भारत के सहयोग के लिए अपनी सरकार की ओर से आभार व्यक्त किया।