जयशंकर ने कोरोना वायरस की चुनौतियों पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2020

नयी दिल्ली। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को व्यापक मुद्दों को लेकर अपने अफगान समकक्ष मोहम्मद हनीफ अतमार के साथ चर्चा की। इस दौरान कोरोना वायरस की चुनौतियों एवं खाद्य सामग्री और दवा आपूर्ति सहित मानवीय सहायता पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। जयशंकर ने बताया कि बातचीत में अफगानिस्तान में शांति की कोशिशों को लेकर हुए ताजा घटनाक्रमों तथा वहां के सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आभासी कूटनीति के तहत आज अफगानिस्तान के विदेशमंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार से व्यापक मुद्दों पर बैठक हुई। हमारे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की तथासुनिश्चित किया कि दोनों देशों की साझेदारी का विकास मजबूती से जारी रहे।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस की चुनौती और खाद्य एवं दवा आपूर्ति सहित मानवीय सहायता पर चर्चा की। साथ ही सिख समुदाय की सुरक्षा और सलामती पर जोर दिया। बातचीत में अफगानिस्तान में शांति की कोशिशों के तहत हुए हालिया घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई।’’ जयशंकर ने एस्टोनिया के विदेशमंत्री उरमास रिंसलू से भी बातचीत की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ एस्टोनिया के विदेशमंत्री उरमास रिंसलू से संपर्क हुआ। कोरोना वायरस से निपटने में डिजिटल उपायों के इस्तेमाल पर रोचक चर्चा हुई। संयुक्त राष्ट्र के ढांचे के तहत हमारे सहयोग पर भी बात हुई।

प्रमुख खबरें

Assam Police ने नगांव में जब्त की 3.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स, एक गिरफ्तार

UP के इन जिलों में हुई भीषण सर्दी, ठिठुरने को मजबूर हुए लोग, DM ने स्कूल बंद करने का देना पड़ा आदेश

सुमित नागल ने फिर राष्ट्रीय टीम में खेलने से किया इनकार, मुकुंद डेविस कप टीम में लौटे

Yes Milord Yearly Review: इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से लेकर बिलकिस बानो केस और बुलडोजर एक्शन तक, 2024 के 10 चर्चित फैसले