Jairam Ramesh ने प्रधानमंत्री मोदी की केरल रैली में पद्मजा, अनिल एंटनी की मौजूदगी पर निशाना साधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केरल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक रैली में पूर्व मुख्यमंत्रियों की संतानों- अनिल के एंटनी और पद्मजा वेणुगोपाल की मौजूदगी को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा।

कांग्रेस संचार प्रभारी रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी और दिवंगत के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल की तस्वीरें साझा कीं और उनकी तुलना दिवंगत ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन से की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अनिल और पद्मजा पथनमथिट्टा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंतजार कर रहे थे, जबकि चांडी ओमन महाराष्ट्र के पालघर में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का हिस्सा बने।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘केरल के एक पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा और एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का बेटा, आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पालघर में हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी