जयराम ठाकुर ने गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान के कार्यक्रम में शनि मंदिर में भाग लिया

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 02, 2021

शिमला  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेवा ही समर्पण अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान के कार्यक्रम में लिफ्ट के समीप शनि मंदिर में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मंदिर एवं मंदिर परिसर की सफाई की।

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शाश्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि

 

मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठा कर मंदिर की सफाई की, उसके बाद मुख्यमंत्री ने शनि देव की मूर्ति के आगे शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरे देश भर में गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है और लोग इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। आज नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश की जनता में सफाई को लेकर प्रतिस्पदा चल रही है यह आने आप मे ही ऐतिहासिक है।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

 

उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश भी सफाई की दृष्टि से अग्रमी प्रदेशों में से एक है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा ने इस दिन को सेवा ही समर्पण अभियान के अंतर्गत को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया है, आज भाजपा ने बूथ स्तर तक सफाई अभियान के कार्यक्रम करें है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल एवं शिमला मंडल के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, कंगारुओं की आएगी सामत

डिफेंस कॉरिडोर, बीडा और फार्मा पार्क के जरिये बुंदेलखंड बन जाएगा इंडस्ट्रीज का हब

पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले 3 गिरफ्तार, पुलिस को अब मास्टरमाइंड की तलाश

बीच सड़क पर भिड़े बाबुल सुप्रियो और BJP सांसद अभिजीत गांगुली, कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद