दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पुलिस बोली- मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर, अब तक की सारी अपडेट

By रेनू तिवारी | Apr 18, 2022

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती (16 अप्रैल ) के दिन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने ड्रोन और पैदल गश्त बढ़ा दी, संवदेनशील इलाकों में छतों से सर्विलांस/निगरानी तेज कर दी और विभिन्न अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। जामिया नगर, जामा मस्जिद, संगम विहार, चांदनी महल, जसोला, हौज कासी सहित तमाम जगहों पर ड्रोन और पैदल गश्त की जा रही है। साथ ही उत्तरी-पूर्वी दिल्ली मेंं भी गश्त बढ़ा दी गई है जहां 2020 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे। जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में नौ पुलिसकर्मियों सहित 10 लोगों के घायल होने के बाद उक्त कदम उठाए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: घर से बाहर जाने वालों को होगी परेशानी! CNG की बढ़ी कीमतों को लेकर ऑटो, टैक्सी की हड़ताल

 

हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई एक शोभायात्रा के दौरान हुई झड़प के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस ने उनसे कहा कि वे अपने-अपने इलाकों में शांति बनाए रखने की लोगों से अपील करें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आदर्श नगर की भाजपा पार्षद गरिमा गुप्ता ने दावा किया कि उन्होंने बैठक के दौरान इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने दावा किया कि, ‘‘ बैठक में मैंने कहा कि यह समस्या इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की वजह से है और वे हथियार भी रखते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बारातियों से भरी जीप और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत


यहाँ घटना के आसपास के शीर्ष घटनाक्रम हैं:


1. शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष की तरफ से पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में कई पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। जुलूस में कथित तौर पर तलवारें और हथियार लहराए गए थे।


2. दिल्ली में हिंसा के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश के हस्तक्षेप की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है।


3. हिंसा के दौरान सात-आठ राउंड गोलियां भी चलाई गईं, जिसमें दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मेडलल मीणा घायल हो गए। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश ने अस्थाना मेडलल मीणा का दौरा किया और उन्हें विभाग की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।


4. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अर्धसैनिक बलों को जहांगीरपुरी भेजा गया। केंद्र ने दिल्ली पुलिस के साथ करीब 200 रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया है।


5. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अंसार हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ मारपीट और जुए के कई मामले दर्ज हैं।


6. अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में असलम, मीना को कथित तौर पर गोली मारने वाला शख्स और अंसार शामिल हैं।


7. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सीपी और स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक से बात कर कानून व्यवस्था को सख्ती से बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से उपद्रवियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा है।


8. अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा कि जिला पुलिस और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामले की संयुक्त जांच शुरू कर दी है।


9. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) जहांगीरपुरी घटना में शामिल बच्चों का स्वत: संज्ञान लेता है। इसने इस संबंध में की गई कार्रवाई पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।


10. जहांगीरपुरी घटना के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के पंचकूला में विरोध मार्च निकाला। उन्होंने नंगी तलवारों, लाठियों और अन्य हथियारों से नारेबाजी की। कार्यकर्ता तलवार लिए वाहनों की छत पर खड़े हो गए।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस