मलप्पुरम लोकसभा सीट पर IUML ने बरकरार रखा कब्जा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2017

मलप्पुरम। मलप्पुरम लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव में इंडियन यूनियम मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) उम्मीदवार पी के कुन्हालीकुट्टी ने 1.7 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ उम्मीदवार को हराया। कुन्हालीकुट्टी ने माकपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एमबी फैसल को हराने के साथ ही लोकसभा क्षेत्र के सातों विधानसभा क्षेत्र कोन्डोट्टी, मंजेरी, पेरींथलामन्न, मनकडा, मलप्पुरम, वेंगारा और वल्लीक्कुन्नू में जीत हासिल की। भाजपा उम्मीदवार एन श्रीप्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। 

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आईयूएमएल नेता ई अहमद के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी। आईयूएमएल राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष यूडीएफ का अहम हिस्सा है। पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी वेंगारा विधानसभा क्षेत्र से राज्य विधानसभा के सदस्य हैं। यह पहला मौका है जब वह लोकसभा के लिये निर्वाचित हुये हैं। निर्वाचन कार्यालय ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त से आवश्यक क्लीयरेंस मिलने के बाद अंतिम घोषणा की जायेगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी