By अनुराग गुप्ता | Sep 18, 2021
कोलकाता। आसनसोल से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को भाजपा को बड़ा झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस का दामन लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे। वहीं कहा जा रहा है कि भाजपा के बहुत से नेता टीएमसी के संपर्क में हैं, जो कभी भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। इसी बीच अभिषेक बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले अभिषेक बनर्जी ?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बाबुल सुप्रियों के टीएमसी में शामिल होने पर अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि यह तो महज शुरुआत है। अभी और बहुत लोग आने वाले हैं...4 विधायकों ने चुनाव बाद बदला पाला
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के नतीजे आने के बाद तीन भाजपा विधायकों ने अबतक पाला बदला है। जिनमें मुकुल रॉय, तन्मय घोष, विश्वजीत दास और सुमन रॉय शामिल हैं। मुकुल रॉय ने तो 4 साल पहले ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। लेकिन चुनाव बाद उनकी घर वापसी हो गई।