International Tiger Day 2023 पर CM Yogi Adityanath का ट्वीट, कहा- अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बाघों का होना बेहद जरूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2023

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के सभी नागरिकों और प्रकृति प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बाघों का होना बेहद जरूरी है।

योगी ने ट्वीट किया, “सभी प्रदेश वासियों और प्रकृति प्रेमियों को ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ की अशेष शुभकामनाएं! अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए प्रकृति की अद्वितीय विरासत, बाघों का होना अत्यंत आवश्यक है। सौंदर्य, शक्ति, साहस और सामर्थ्य के अद्वितीय प्रतीक, ‘राष्ट्रीय पशु’ बाघ के संरक्षण-संवर्धन में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन!”

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस दुनियाभर में बाघों के संरक्षण की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के लिए हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है।

प्रमुख खबरें

Book Review: तीन श्रेष्ठ कवियों की पत्रकारिता का आकलन

Tata Steel ने चालू किया सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस, कलिंगनगर संयंत्र की जानें खासियत

Shaurya Path: India-Maldives, Russian Army, India-Iran और Indian Navy से संबंधित मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

विदेश में करना चाहते हैं जॉब, तो इंजीनियरिंग की इस ब्रांच का कोर्स कर लें, सैलरी सुनकर होश उड़ जाएंगे