By अनुराग गुप्ता | Feb 01, 2021
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट सत्र 2021-22 पेश किया। इस बार के बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना काल के दौरान लोगों को इनकम टैक्स स्लैब में भारी छूट की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। वहीं सरकार ने बुजुर्गों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि 75 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को अब टैक्स में राहत दी गई है।
उन्होंने बताया कि अब 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को इनकम टैक्स रिजर्न (आईटीआर) नहीं भरना पड़ेगा। हालांकि, यह राहत सिर्फ उन बुजुर्गों के लिए होगी, जिनकी कमाई का जरिए सिर्फ पेंशन होगा।