आईटीसी की 40 नए होटल खोलने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2017

नयी दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली आईटीसी की 40 नए होटल खोलने की योजना है। इन होटलों में करीब 5,000 कमरे होंगे। यह कंपनी के अपने होटल कारोबार को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि कंपनी अभी अगले साढ़े तीन साल में 10 नए होटल खोलने पर काम कर रही है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार के अन्य जारी कार्यक्रमों में कंपनी 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

वर्तमान में आईटीसी होटल कारोबार में करीब 100 होटलों का संचालन करती है। इनका वह चार ब्रांड आईटीसी होटल्स, वेलकम होटल, फॉर्च्यून और वेलकम हेरीटेज के तहत संचालन करती है। यह होटल 70 स्थानों पर हैं और इनमें कुल 9,000 होटल हैं। पुरी ने कहा कि इसमें दोनों प्रबंधन अधीन और स्वंय के होटल होंगे। अभी कंपनी 10 होटलों का निर्माण कर रही है जिसमें नौ भारत में और एक श्रीलंका के कोलंबो में है। आईटीसी के यह होटल कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, श्रीनगर, कोयंबटूर, भुवनेश्वर, गुंटूर और अमृतसर इत्यादि में होंगे।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी