मेरा नहीं, मनीष का आइडिया था जी...केजरीवाल ने शराब नीति से झाड़ा अपना पल्ला, पूरा ठीकरा सिसोदिया पर फोड़ा

By अभिनय आकाश | Jun 26, 2024

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उनकी जमानत पर रोक के आदेश को चुनौती देने वाली सुप्रीम कोर्ट की महत्वपूर्ण सुनवाई से ठीक पहले हुई, जिसे दिल्ली उच्च न्यायालय ने जारी किया था। यह गिरफ्तारी राउज़ एवेन्यू कोर्ट के एक फैसले के बाद हुई, जिसमें सीबीआई को केजरीवाल से सीधे अदालत में पूछताछ करने और उनकी गिरफ्तारी के अनुरोध के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज पेश करने की अनुमति दी गई थी। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने कोर्ट में इसे जायज बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ अहम सबूत होने का दावा किया है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi: राउज एवेन्यू कोर्ट में बिगड़ी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल गिरा

सीबीआई ने ये भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए पूरा ठीकरा मनीष सिसोदिया पर फोड़ दिया है। सीबीआई का कहना है कि उसे केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है क्योंकि वह यह भी पहचानने में असफल हो रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहा था। सिंह का कहना है कि केजरीवाल ने कहा था कि नायर सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना के साथ काम कर रहे थे, उन्होंने कहा कि सीएम "पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें उत्पाद शुल्क नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Liquor Policy Case | जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया

सीबीआई का दावा है कि इस तरह केजरीवाल ने दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी की पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी है। केजरीवाल ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी का आइडिया उनका नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया का था।  जांच एजेंसी ने केजरीवाल से पूछा कि क्या वह गोवा गए थे, तो उन्होंने कहा, "मुझे याद नहीं है।

प्रमुख खबरें

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

बढ़ेंगी Pulsar N160 और Apache RTR 160 की मुश्किलें, Honda ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार बाइक