By अनुराग गुप्ता | Aug 26, 2022
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने पार्टी के प्रति कर्ज चुकाने की बात कही।
राहुल पर हमला सही नहीं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी पर हमला सही नहीं है क्योंकि आप उस परिवार के सभी सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। सोनिया गांधी ने हमेशा आपसे सलाह ली है। आप कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकों और कोर कमेटी की बैठकों का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि जब आप स्वयं हर चीज का हिस्सा बनकर निर्णय लेते हैं, यह कहते हुए कि पार्टी अच्छी तरह से काम नहीं कर रही है, यह सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज मुसीबत में है, सबको भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ना है। लड़ाई के समय युद्ध से भागना पार्टी के साथ धोखा है। पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया है। ऐसे समय में आपका फर्ज़ उस कर्ज़ को चुकाना है। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुलाम नबी आजाद से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की।
कांग्रेस को नहीं होगा कोई नुकसान
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कहा कि वह कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी ने उनको वह सारी ज़िम्मेदारियां दी जो दी जा सकती थीं लेकिन फिर भी वे खामियां निकालते रहे। उनके जाने से पार्टी को कुछ नुकसान नहीं होगा।