यह दुखद है कि सिंध भारत का हिस्सा नहीं है: आडवाणी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि यह अफसोस की बात है कि पाकिस्तान का सिंध प्रांत, जहां उनका जन्म हुआ था, वह आजाद भारत का हिस्सा नहीं है। वह इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित यहां एक कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि आपमें से कितनों को इसका अहसास है..वह अहसास जो मुझे है कि वहां भारत का एक हिस्सा था, जब भारत अविभाजित था, आजाद नहीं और ब्रिटिश शासन था, ऐसा एक हिस्सा था, जहां मेरा जन्म हुआ।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत जब आजाद हुआ, हमारी आजादी के साथ वह हिस्सा हमसे अलग हो गया। जिस स्थान पर मेरा जन्म हुआ- सिंध -भारत का हिस्सा नहीं है, यह हमारे साथ नहीं है। उस हिस्से में रहने वाले मैं और मेरे दोस्त दुखद महसूस करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री देश आयी हैं तो उन्होंने अपनी पीड़ा बयां करने के बारे में सोचा। आडवाणी अतीत में भी अपना दुख व्यक्त कर चुके हैं। एक मौके पर उन्होंने कहा था कि सिंध के बिना भारत ‘‘अधूरा’’ लगता है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी