समान नागरिक संहिता लागू करना, बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालना जरूरी : विजयवर्गीय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2024

मध्यप्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की जोरदार वकालत की और कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालना जरूरी है।

उन्होंने दावा किया कि ये घुसपैठिए हिंदू नामों का इस्तेमाल कर अपना आधार कार्ड बनवाते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भाजपा पहले ही उत्तराखंड में यूसीसी ला चुकी है और इसे अन्य सभी राज्यों में लागू करेगी।

यूसीसी पर शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल सही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूद हैं, बल्कि वे अन्य राज्यों में भी घुस आए हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने (घुसपैठियों ने) एक खतरनाक खेल यह भी खेला है कि उन्होंने हिंदू नामों से अपने आधार कार्ड बनवा लिए हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि यूसीसी लागू हो और ऐसे घुसपैठिए, जो मध्यप्रदेश और अन्य क्षेत्रों में हैं, उन्हें बाहर निकाला जाए।

प्रमुख खबरें

ललित मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई, माल्या बोले- हम दोनों के साथ भारत में गलत हुआ दोस्त

SEBI ने उठाया बड़ा कदम, 19 लाख फॉलोअर्स वाले YouTuber पर लगाया 9.5 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें कारण

सोशल स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर देगा, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बोले नितिन गडकरी, केवल मजे के लिए बच्चे पैदा न करें

Shani Margi 2024: शनि के मार्गी होने से इन राशियों की सितारे की तरह चमकेगी किस्मत, बनेंगे धन लाभ के योग