अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड दौरे पर इसे बताया भारत के लिए सबसे बड़ी समस्‍या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2020

नयी दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी। भारतीय टीम वेलिंगटन में 21 से 25 फरवरी और क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से चार मार्च तक दो टेस्ट खेलेगी। इससे पहले पांच टी20 और तीन वनडे खेले जायेंगे। रहाणे ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि हमने वहां 2014 में भी खेला था। वहां मंद मंद हवायें चलती हैं। हालात के अनुरूप ढलना काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे पर मैने वेलिंगटन में खेला था लेकिन क्राइस्टचर्च में हम लंबे समय बाद खेलेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से बढ़ा इस पाक खिलाड़ी का आत्मविश्वास

रहाणे खास तौर पर बायें हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर को खेलने का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेगनेर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आप सिर्फ एक नाम नहीं ले सकते। बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर आपको सभी का सम्मान करना होगा। मेजबान टीम को हालात की बखूबी जानकारी होगी लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि अलग अलग तरह की गेंदबाजी से निपटने के अलग तरीके हैं। हर किसी का अपना तरीका है। कुछ खिलाड़ी क्रीज के बाहर रहना पसंद करते हैं और कुछ क्रीज के भीतर। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में शरीर के पास खेलना काफी अहम होगा। 

इसे भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी बाबर आजम ने किया खुलासा, साल 2019 में इन गलतियों से सीखा सबक

रहाणे ने कहा कि आपको बेसिक्स पर ध्यान देना होगा। तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। शरीर के एकदम करीब खेलना जरूरी है। रफ्तार और गति बिल्कुल अलग तरह की होगी। श्रृंखला से पहले रहाणे भारत ए के लिये न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ए का दौरा भी साथ में रखना अच्छा है। इससे तैयारी पुख्ता होगी और हालात के अनुरूप ढलने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि दादा और राहुल भाई के साथ आने से भारतीय क्रिकेट निश्चित तौर पर नयी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

 

इसे भी पढ़ें: ओलिंपिक टिकट हासिल करने के लिए जर्मनी के साथ अभ्यास करेगी भारतीय टेबल टेनिस टीम

 

2014 में न्यूजीलैंड से हारने वाली भारत की टीम काफी युवा थी लेकिन तब से अब तक काफी कुछ बदल गया है। रहाणे ने कह कि उस समय न्यूजीलैंड में पहली बार युवा टीम गई थी। हमने उस श्रृंखला से काफी कुछ सीखा और नंबर वन बनने के हमारे सफर की शुरूआत हुई। हम उस समय टेस्ट रैंकिंग में छठे और सातवें स्थान पर थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन माहौल बनाने का श्रेय विराट कोहली और रवि शास्त्री को देते हुए कहा कि इससे भी काफी मदद मिली। 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?