I.N.D.I.A कॉन्क्लेव में शरद पवार के सामने अजित से उनकी मुलाकात का मुद्दा उठाया जाएगा: पटोले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2023

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि इस महीने मुंबई में होने वाले ‘इंडिया’ गठबंधन के कॉन्क्लेव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) संस्थापक शरद पवार के साथ राजनीतिक रूप से अलग हो चुके उनके भतीजे और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से उनकी विवादास्पद मुलाकात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चर्चा करेंगे। राज्य कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी गठबंधन में शामिल शरद पवार को लेकर उनकी पार्टी में कोई भ्रम नहीं है, लेकिन लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: Nuh Violence: पलवल महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पटोले ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दो प्रतिनिधि कोर कमेटी की बैठक का हिस्सा थे। इस दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन के सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। पटोले ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि एक प्लान बी मौजूद है, जिसमें अगर राकांपा (शरद पवार गुट) भाजपा के साथ गठबंधन करती है तो शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। पिछले हफ्ते पुणे में चाचा-भतीजे के बीच गुपचुप मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा,‘‘शरद पवार अपने फैसले लेने में सक्षम हैं। हमारा आलाकमान ‘इंडिया’की बैठक के दौरान शरद पवार के साथ इस (अजित के साथ बैठक) पर चर्चा करेगा क्योंकि वह एक वरिष्ठ नेता हैं।

प्रमुख खबरें

Baba Siddique murder case में बड़ा खुलासा, मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम का कबूलनामा, मरने का आधे घंटे किया...

Kartik Purnima 2024: 15 नवंबर को मनाई जायेगी कार्तिक पूर्णिमा, राशि अनुसार इन चीजों का करें दान

Video | छावनी बना शहर, गुस्साए लोगों ने फूंक डाली महंगी कारें, जमकर हुई पत्थरबाजी, राजस्थान में हो गया बड़ा कांड, सरेआम SDM को पड़ा थप्पड़

70 हजार डॉलर दो तो मिलेगा प्रोटेक्शन, कनाडा की पुलिस अब कर रही हिंदुओं से हफ्ता वसूली? सुरक्षा के बदले पैसे की डिमांड