By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2018
गाजा सिटी। इजराइल के जंगी जहाजों ने तड़के गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। इससे पहले फिलस्तीनियों ने दक्षिण इजराइल के इलाके पर रॉकेट दागे थे। इजराइली सेना ने यह सूचना देते हुए लक्ष्यों के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन फिलस्तीन के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि रफाह के पूर्व में खेत पर कई मिसाइलें दागी गईं। इजराइली सेना ने एक बयान में बताया कि इजराइल पर सुबह के समय गोले दाग गए थे। इसके जवाब में देश के जंगी जहाजों ने दक्षिणी गाजा पट्टी पर भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाया।
दोनों घटनाओं में से दोनों ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमलों से पहले सप्ताहांत को दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई थी, जिसमें इजराइली सेना ने फिलस्तीन के दो किशोरों को मार दिया था। इजराइली सेना के मुताबिक जंगी जहाजों ने हमास के 18 प्रतिष्ठानों को तबाह कर दिया। ये हमले शनिवार को एक विस्फोट के जवाब में की गई जिसमें सीमा पर लगी बांड़ का निरीक्षण करने के दौरान इजराइल के चार सैनिक जख्मी हो गए थे।