राजधानी दमिश्क की ओर छोड़ी गईं इजराइली मिसाइलों को मार गिराया गया: सीरिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2021

दमिश्क। सीरिया का कहना है कि उसने शुक्रवार को राजधानी दमिश्क के निकट पहुंची इजराइली मिसाइलों को मार गिराया है। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने कहा कि सीरिया ने पड़ोसी देश लेबनान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र से छोड़ी गई अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया। दमिश्क के आसपास के इलाके इन मिसाइलों के निशाने पर थे। हालांकि सीरिया ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी जबकि इजराइल की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: कौन है मुल्‍ला बरादर ? जिसके हाथ में होगी तालिबान सरकार की कमान

इजराइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों के खिलाफ सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन शायद ही कभी इस तरह के अभियानों को स्वीकार किया हो। इजराइल अपनी उत्तरी सीमा से होने वाली घुसपैठ के लिये ईरान को जिम्मेदार मानता है और इसे खतरे के रूप में देखता है। इजराइल का मानना है कि ईरान लेबनान में स्थित आतंकवादी समूह हिज़्बुल्लाह की मदद करता है। हिज्बुल्ला लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में सीरिया के सरकारी बलों के साथ मिलकर लड़ रहा है।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप