न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय यहूदी समुदाय के नेताओं को यह कह कर आश्वस्त करने का प्रयास किया कि वह अंतरराष्ट्रीय संगठन में इजराइल विरोधी हर पक्षपात के खिलाफ खड़े होंगे। अमेरिकी दबाव के बाद संयुक्त राष्ट्र में हो रहे कथित पक्षपात की खबरों को लेकर गहराते विवाद के बीच गुटेरेस ने यह बयान दिया। यह विवाद पिछले महीने उस समय उठा था जब संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकारों के एक विशेषज्ञ ने इजराइल की नीतियों की कड़ी आलोचना की थी।
गुटेरेस ने कहा कि वह इस बात का ‘विश्वास’ दिलाते हैं कि उनके अधीन काम करने वाले सभी लोग उन सिद्धांतों का पालन करेंगे जिन्हें वह सही मानते हैं। न्यूयॉर्क में ‘वर्ल्ड ज्यूइश कांग्रेस’ के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के तौर पर मुझे लगता है कि इजराइल के साथ अन्य देशों जैसा व्यवहार ही किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताने का मौका मिल चुका है कि उन परिस्थितियों में भी मैं सिद्धांतों का पालन करने के लिए तैयार हूं जिनके चलते मैं ऐसे निर्णय करने को बाध्य हुआ जिनसे कुछ असहज हालात पैदा हुए।’’ यह पहला अवसर था जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यहूदी नेताओं की एक अंतरराष्ट्रीय सभा को संबोधित किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजनयिक आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे जहां उनके इजराइल, फिलस्तीन विवाद और संयुक्त राष्ट्र के कोष में अमेरिकी कटौती सहित कई मुद्दों पर वार्ता करने की संभावना है।